रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ढंडेरा अशोक नगर स्थित श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल एवं ब्राइट किड्स प्ले स्कूल विशेष रुप से नीमा देवी के 105वें जन्म दिवस के उपलक्ष में विद्यालय का 41वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के प्रो. डाॅ. सत्येंद्र मित्तल, संस्थापक/निदेशक हर्ष प्रकाश काला एवं प्रधानाचार्य कुसुम काला सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर एवं गणेश वंदना व अतिथियों के स्वागत गीत के साथ हुआ। स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की पहचान कराते हुए बच्चों ने मंच से सुंदर प्रस्तुति। साथ ही बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर भी सुंदर प्रस्तुति के साथ ही पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक पेश किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ. विनीता काला द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डाॅ. सत्येंद्र मित्तल ने कहा कि श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल का जहां शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान है, वहीं सामाजिक क्षेत्र में भी विशेष योगदान है। पर्यावरण, नैतिक शिक्षा, वृक्षारोपण एवं समाज उत्थान के कार्य में स्कूल द्वारा अनेकों कार्य किए जाते हैं। इस स्कूल का नाम केवल रुड़की में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी प्रमुख स्कूलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि शिक्षा के साथ-साथ क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी विद्यार्थियों की प्रस्तुति विशेष सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक निदेशक हर्ष प्रकाश काला ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रधानाचार्य कुसुम काला द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय की ओर से हाईस्कूल परीक्षा 2021-22 की कक्षा में श्रेष्ठ अंक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को श्रीमती नीमा देवी काला मेमोरी स्काॅलरशिप देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक की ओर से अच्छे अंक प्राप्त करने वाले स्कूल के आफरीन, सुंदरी, सृष्टि खंडूरी आदि विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप का चेक दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रुचि नेगी, मेघा गुप्ता, प्रीति, शिवानी ध्यानी, दीपेंद्र, प्रिंस, शौर्य व सुधा द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों में गणेश वंदना की प्रस्तुति गौरी इशिता द्वारा दी गई। मंच से सुंदर प्रस्तुति देने वालों में आवानी, राखी, अर्पिता, गुंजन नेगी शामिल रहे। वही गरबे गीत की प्रस्तुति बोल ढोल बाजे ढोल बाजे, माही, अंशी, अधिकृत, प्राची, पल्लवी, साक्षी आदि द्वारा दी गई। मेरा जूता है जापानी जैसे पुराने गीतों को रिमिक्स नृत्य पर प्रस्तुति देने वाली छात्राओं में सृष्टि, शिवांगी, राघव, गोरी, आनिया, रिधिमा काव्या, महक एवं गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति देने वालों में आरवा, सौम्या, कोमल, यीशु, पूर्वी, वैष्णवी, श्रेया, हरवा, आरुषि कांबले, मयंक अंशुमन आदि शामिल रहे। आर्मी एक्ट से संबंधित कार्यक्रम पेश करने वाले अध्ययन, राज, मयंक, स्मती तोमर, रोहित शिवांगी, वैष्णवी शामिल रहे। भांगड़ा डांस की प्रस्तुति देने वालों में देवांशी, त्रिशिता, खुशी, गरिमा, अभिज्ञान, आदित्य, वैष्णवी, अभिनव शामिल रहे। मराठी नृत्य प्रस्तुत करने वालों में शिवांगी, वैष्णवी, अन्नबी, अंशिका, श्रेया, आराध्या, आलोक, सुमन, अवतार शामिल रहे। नेपाली नृत्य प्रस्तुति देने वालों में अविका, देवांशी, सुनीता, इनाया, सानवी, फलक, मनकीरत, हर्षिका, देवांशु, उत्कृष्ट आदि ने अपनी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जितेंद्र प्रकाश काला, राजेंद्र प्रकाश काला, आनंदी काला, कुसुम कला, बी.डी. पंत, सुभाष सरीन, दिलीप प्रधान, हेमंत बड़थ्वाल, डाॅ. संजीव सैनी सहित स्कूल स्टाफ की शिक्षिकाएं एवं शिक्षक, स्कूली बच्चे सहित अभिभावक आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share