रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत रक्षा मंच द्वारा दिल्ली रोड रुड़की स्थित आरोग्य हाॅस्पिटल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चर्चा संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। सभी ने सुभाषचंद्र बोस, भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज नंदा ने कहा कि आज हमारा देश जो प्रगति कर रहा है। उसके पीछे कहीं न कहीं सुभाष चंद्र बोस जी और उनके जैसे हजारों क्रांतिकारी शहीदों की कुर्बानियों का परिणाम है। प्रांत उपाध्यक्ष महिला मंच श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने देश को जय हिंद का नारा दिया था और उन्होंने अपनी आजाद हिंद फौज में महिलाओं को भी स्थान दिया था। विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दिनेश सिंह पंवार ने सुभाषचंद्र बोस को याद करते हुए उनके जीवन से परिचय कराते हुए भारत रक्षा मंच के द्वारा पुरे उत्तराखंड में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि में आशीष वाजपेयी बहुत अच्छा कार्य रहे है। उत्तराखंड संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने अतिथिजनों, भिन्न-भिन्न समाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अंगवस्त्र भेंट करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आज हम सभी को प्रेरणा लेने की जरुरत है। आजाद हिंद फौज सेना के सिपाही बनकर राष्ट्र निर्माण में देशभक्तों व युवाओं को हिस्सा बनकर मां भारती की सेवा करने की जरुरत है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में रुड़की जिले के संगठन मंत्री कन्हिया, प्रांत उपाध्यक्ष पंकज नंदा, युवा नगर उपाध्यक्ष समीर गांधी, प्रांतीय कार्यकर्ता ललित पंत, स्वयंसेवक अतुल, डाॅक्टर शिवम् सिंघल, सतीश शर्मा, कल्याण सिंह, अधिवक्ता बविता, प्रांत उपाध्यक्ष पूजा नंदा, शेखर सिंह, बलराज एवं अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।