रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
गणेशपुर क्षेत्र के सेक्टर रोड पर पानी निकासी न होने से राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस समस्या के बने रहने से लोगों को आवागमन में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यही नही स्कूली बच्चे, महिलाएं भी इस परेशानी से जूझती है।
सेक्टर रोड निवासी गौरव वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेशपुर सेक्टर रोड पर दो बैंक्वेट हाल है और सैकड़ो की तादाद में घर बने हुए हैं। सड़क पर बड़ी तादात में लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है, लेकिन कुछ समय से कुछ कॉलोनी वासियों द्वारा नाला बंद कर दिया गया, जिससे उक्त गंदा पानी अब सड़कों पर जमा होने लगा है, जिसके कारण स्कूली बच्चों के साथ-साथ राहगीरों को भी आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जल भराव के कारण कई महिलाए तो स्कूटी से फिसल कर चोटिल भी हो गई। वहीं कॉलोनी वासियों ने कई बार पार्षद ओर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी भी स्तर से समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। कॉलोनीवासी चौधरी सितम सिंह, चौधरी सिताब सिंह, उद्धव भारद्वाज, अमित चौधरी, गौरव शर्मा, बाबूराम शर्मा ने भी जनप्रतिनिधियों व निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई।