रुड़की। ( बबलू सैनी ) मां की देन दुःख निवारण रुहानी डेरा ट्रस्ट श्री ज्वाला मां मेहर दरबार के संत बाबा के सेवादार एवं डेरे की लाड़ली संगत व दूर-दराज के अलग-अलग प्रांतों से आये हुये श्रद्धालुओं द्वारा गुरू पूर्णिमा का महोत्सव साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। संत बाबा ने अपने भक्तों को नामदान, गुरू मंत्र की महिमा बताते हुये कहा कि सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलो, किसी का दिल न दुखाओ। क्योंकि हर दिल में रब बसता हैं। वहीं सभी श्रद्धालुओं ने बाबा की चरण-पूजा कर उनके प्रवचनों को ग्रहण किया और उन्होंने आशीर्वाद देकर सभी को निहाल किया। संत बाबा का उद्देश्य सेवा, भक्ति, त्याग, जन
कल्याण, परोपकार, राष्ट्र हित के कार्य एवं धर्म प्रचार हैं। मां की देन डेरा समाजसेवा में भी अहम भूमिका निभा रहा हैं। जैसे निर्धन कन्याओं का विवाह कराना, भू्रण हत्या को रोकना, बीमार लोगों का ईलाज कराना, गरीब परिवारांे के बच्चों को शिक्षा दिलाना, समाज की कुरीतियों को रोकना, सही रास्ता दिखाना, गंगा जी की सफाई और जन चेतना यात्रा करना आदि शामिल हैं। रुड़की वाले बाबा मां ज्वाला जी के घोर उपासक हैं और उनकी कृपा से बाबा जी जन-जन को जागरूक कर धर्म का प्रचार करते हैं। इस कार्यक्रम में सभी सेवादार और श्रद्धालु मौजूद रहे।