रुड़की। ( बबलू सैनी )
जीवनदीप आश्रम, नंद विहार रुड़की में चल रहा पंच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रतिदिन सभी शिष्य भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जीवनदीप पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज वरिष्ठ महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के मार्गदर्शन में नित्य प्रति उत्सव संपन्न हो रहा है। नित्य प्रति प्रातः काल की बेला में चालीस हनुमान चालीसा के पाठ और यज्ञ का कार्यक्रम रहता है।
सायंकाल 5 बजे से 8 बजे तक हनुमान जी के चरित्र का वर्णन महाराज जी की मधुर वाणी से किया जाता है। आज महाराज जी ने हनुमान जी के शौर्य पराक्रम और उनके बुद्धिमता का वर्णन किया, किस तरह हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक के रूप में अपनी भक्ति सेवा समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया जो आज हम सबके लिए व पूरे समाज के लिए एक आदरणीय उदाहरण है, जो हमें सेवा की प्रेरणा देता है। आज कथा के मुख्य यजमान प्रवीण सब्बरवाल व नूतन सब्बरवाल तथा उनके परिवार के सभी सदस्य रहे। आज का भंडारा प्रवीण सब्बरवाल के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल, चौ. सुभाष नम्बरदार, पंकज नंदा, पूजा नंदा, रंजना दीक्षित संयुक्त राज्य अमेरिका, पंकज वर्मा, मनोज गोयल, इंजीनियर शिवकुमार, केपी सिंह, रामानुज त्रिपाठी, सुनील बराला मंत्री उत्तर प्रदेश, अयोध्या तिवारी, विपिन निगम, आदेश शुक्ला, एसके मिश्रा लखनऊ, कीर्ति सिंह हरदोई, आत्मानंद महाराज, राधा शरण वृंदावन, ललित कश्यप, प्रेम सिंह, डॉक्टर बृजपाल, बारु सिंह, पंकज कश्यप, राहुल मास्टर, बृजमोहन सैनी, प्रवेश चौहान, रामानुज त्रिपाठी, मोहित प्रेमजी, सुनील, प्रदीप, मनोज पांडे, ललित, संतोष, आशीष सत्यम, राजू, शशि दुबे, सुदर्शना आदि भक्त मौजूद रहे।