रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गये आरोपियों के पास से 28 हजार 800 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किये गये। बताया गया है कि आरोपी कार से नशे की खेप को ला रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। साथ ही उनके साथ इस काम में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी हैं।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि देहरादून एसटीएफ की टीम ने एसटीएफ इंस्पेक्टर शरद सिंह गंुसाई के नेतृत्व में सालियर चेक पोस्ट के समीप से बुधवार देर रात एक कार को चैकिंग के लिए रोका, जिस पर कार की तलाशी ली गई, तो उसमें से नशे के 28,800 कैप्सूल बरामद हुये। बताया कि कार सवार दो युवक इन इंजेक्शनों को देवबंद से लेकर आ रहे थे। दोनों युवक गणेशपुर स्थित एक नर्सिंग होम में काम करते हैं। पकड़े गये आरोपियों में वलीम अहमद पुत्र इरफान अली (27) निवासी गांव हरजौली झोझा थाना झबरेड़ा व अमान अंसारी पुत्र मोहम्मद युसुफ (19) निवासी मेहवड़ कलां थाना कलियर शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। उन्होंने नशे के कारोबार से जुड़े कई नाम पुलिस को बताये। पुलिस द्वारा अब उनकी भी तलाश तेज कर दी गई हैं। वहीं बताया कि बरामद हुये नशे के इन कैप्सूल को रुड़की व हरिद्वार में सप्लाई किया जाना था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं।