रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बुधवार को नारसन ब्लाॅक के नसीरपुर गांव में पंचायत कार्यालय का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने शिला रखकर किया। इस मौके पर बोलते हुए कविन्द्र चैधरी ने कहा कि यहां पंचायत कार्यालय नहीं था और इसके कारण ग्रामीणों को बैठक आदि करने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। यह मामला जब उनके संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसके निर्माण का फैसला लिया। आज विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई और शिला रखकर पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा और पंचायत कार्यालय पूरी गुणवत्ता के साथ बनवाया जायेगा। ताकि लंबे समय तक काम आ सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से योजनाएं आ रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर उप-ब्लाॅक प्रमुख विक्रांत राठी, ग्राम प्रधान वेदभूषण, पूर्व प्रधान प्रदीप राठी, पूर्व कमीशनर सेल टैक्स अरूण राठी, एडीओ पंचायत धर्मपाल तेजवान, सेक्रेटरी शंकरदीप तथा जूनियर इंजीनियर के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।