रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ परिवार सहित धरने पर बैठेंगी मृतक आश्रित पीड़ित दो विधवाएं।
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के बैनर तले “शेरपुर दोहरे हत्याकांड” में मुआवजा प्रकरण को लेकर मृतक आश्रित विधवाएं 2 जुलाई 2023 दिन रविवार, समय: 11बजे, स्थान: गांधी वाटिका स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने परिवार सहित धरना देंगी।
विदित हो कि 6 वर्ष पूर्व रुड़की विधानसभा के गांव शेरपुर निवासी चाचा भतीजे दो गरीब निर्दोष सैनी चौकीदारों की ग्राम बेलड़ी स्थित एक गोदाम पर निर्मम हत्या कर दी थी जिसमें तत्कालीन सरकारी प्रवक्ता/मंत्री मदन कौशिक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मृतक आश्रित विधवाओं के घरों पर जाकर ढ़ाई – ढ़ाई लाख रुपए सरकारी मुआवजा देने की घोषणा की थी जिसे वे हजम कर गए और आज तक भी सरकारी मुआवजा विधवाओं को नहीं मिला। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखकर भी कोई हल नहीं निकला। लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने बताया कि दो जुलाई को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने दिए जाने वाले धरने के साथ ही गांव दर गांव दोनों विधायकों का जोरदार विरोध कर इनके काले कारनामों को जनता के सामने उजागर करने का संकल्प भी लिया जाएगा। सभी महानुभावों से करबद्ध प्रार्थना है कि धरने में सहभागिता कर पीड़ित विधवाओं की आवाज अवश्य बुलन्द करें ताकि उन्हें न्याय मिल सके।