बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार रुड़की रोड पर स्थित पतंजलि योगपीठ के निकट सुखी नदी के पुल के नीचे बोरे में बंद एक युवती की लाश मिलने पर आसपास में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार रुड़की रोड पर स्थित पतंजलि योगपीठ के निकट नदी के पुल के पास ग्रामीण रेत लेने गए हुए थे। उन्हें वहां पर एक बोरा बंधा हुआ दिखाई दिया, तो उन्होंने पास जाकर बोरे को खोलकर देखा, तो उसमें एक युवती की लाश हाथ-पैर बंधी हुई रखी थी। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।पुलिस की जांच पड़ताल में मामला सामने आया है पहले युवती की पिटाई की होगी और उसके बाद गले में फंदा डालकर हत्या कर हाथ-पैर बांधकर हत्त्यारे बोरे में रख यहां नदी के नीचे फेंककर फरार हो गये होंगे। वही सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया है कि युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है। युवती की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अभी जांच पड़ताल जारी है।