रुड़की।
लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में अखिल भारतीय रविदास मुक्ति मंदिर समिति हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार हैं। पिछले दिनों दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई और माहौल को दो समुदायों के बीच बांटने का प्रयास किया गया।
बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई और आरोपी खुले घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यदि अपने ही विधायक को सुरक्षा नहीं दे सकती, तो ऐसे में विधायक देशराज कर्णवाल को पार्टी छोड़कर स्वतंत्र होकर समाज की सेवा करनी चाहिए।
समाज उनके साथ खड़ा हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय स्तर पर पहली हैं, जो अनुसूचित जाति के विधायक को, जातिगत आधार पर टारगेट कर पूरे समाज को बदनाम करने का कुकृत्य किया गया। यह दलितों पर खुले हमला हैं। जिसे दलित समाज किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि कार्य नहीं करता, तो उसका विरोध लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए, कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं हैं। साथ ही कहा कि इस मामले को लेकर राजस्थान, हरियाणा में दलित व गुर्जर समाज को गुमराह किया जा रहा हैं, जबकि दलित और गुर्जर समाज के हमेशा से ही अच्छे संबंध रहे हैं। गलत व्यक्ति का कोई धर्म और जाति नहीं होती। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गुर्जर और दलित समाज के बीच खटास पैदा न करें, इस मामले में सरकार तत्काल कार्रवाई करें। नहीं तो दलित समाज में इसे लेकर आक्रोश और ज्यादा बढ़ेगा, जिसके परिणाम भी गम्भीर होंगे। पत्रकार वार्ता में कपिल बर्मन, रुपचंद, आदित्य देवराज आदि मौजूद रहे।