रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शीतलपुर में पिछले दो दिन से एक दबंग व्यक्ति अल्लादिया पुत्र माहिद जान-बूझकर ग्राम समाज की भूमि पर मिट्टी भरान कर रहा हैं। ये ही नहीं उसके द्वारा रातों-रात कब्जा करने की नियत से सीमेंट के पिलर भी खड़े कर दिये गये। इसे लेकर ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब ग्राम पंचायत का कार्यभार प्रधान द्वारा ग्रहण कर लिया गया और उन्हें इस बाबत जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। आबादी क्षेत्र में ग्राम पंचायत की
बेशकीमती जमीन हैं और उस पर उक्त दबंग व्यक्ति पिछले लंबे समय से निगाह गड़ाये हुये था। मौका देखते हुए रातों-रात मिट्टी का भरान करना और फिर उस पर पिलर खड़े करना उसकी दबंगई को दर्शाता हैं। इस संबंध में तहसीलदार चन्द्रशेखर से भी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने मौके पर जाकर जांच करना तक गंवारा नहीं समझा। इसे लेकर ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम समाज की भूमि पर कोई भी व्यक्ति कब्जा नहीं कर सकता और न ही इसका उपयोग कर सकता हैं। लेकिन अपने अच्छे रसूख के चलते उक्त व्यक्ति ग्राम समाज की भूमि को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। जल्द ही ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम व जिलाधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत करेगा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यह भूमि कब्जामुक्त नहीं होगी, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे।