रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल रुड़की में 26 जनवरी पर 74वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे पूर्व चीफ वैज्ञानिक अतुल अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना और कविताओं की प्रस्तुति से छात्राओं ने अतिथियों का मनमोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अंजार अहमद, आजम एवं प्रधानाचार्या मोनिका राणा एवं समस्त न्यू ऐरा परिवार ने प्रो. अतुल अग्रवाल का कार्यक्रम में पहंुचने पर आभार जताया। वहीं अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही बच्चों को ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का भी वितरण कर उन्हें ज्ञान के महत्व एवं उपयोगिता की जानकारी से अवगत कराया। बाद में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।