जम्मू। ( बबलू सैनी )
आज साल 2022 की शुरुवात के पहले ही दिन सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। माता वैष्णों देवी मंदिर में नए साल पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में अचानक से भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके अलावा 15 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर सामने आई है। सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज कटरा और नारायण हॉस्पिटल में चल रहा है।
इस भगदड़ वाले हादसे के बाद से माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। वहीं बचाव कार्य निरन्तर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए भक्तों के लिए दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।
बचाव कार्य जारी
बता दें कि नये साल के पहले दिन वैष्णो माता के दर्शन करने को बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करके यहां पहुंचे थे। इस दौरान भगदड़ मचने से सबसे पहले 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। इसके बाद धीरे-धीरे यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बचावकार्य जारी है। अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं.
माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल के मौके पर प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भारी संख्या में पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा का प्रत्येक वर्ष विशेष ख्याल रखा जाता है, लेकिन शनिवार सुबह हुई इस भगदड़ के बारे में अभी साफ तौर पर कुछ जानकारी नहीं आई है। फिलहाल यही कहा जा रहा है कि भारी भीड़ के चलते वैष्णो परिसर में भगदड़ मच गई।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार