रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर के इलाके से तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य केंद्र से 8 कीमती बैटरे अज्ञात चोर उड़ा ले गये। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने एएनएम का मुकदमा दर्ज नहीं किया। मीडिया से जानकारी साझा करते हुए खाताखेड़ी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम रजनी रावत ने बताया कि तीन दिन पहले उनके कार्यालय से 8 बैटरे चोरी हो गये थे। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। आज जब वह चौकी पर पहंुची, तो चार घंटे तक बैठी रही, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। कई घंटे इंतजार करने के बाद आज उन्हें केवल रिसीविंग दी गई। दरअसल इकबालपुर चौकी के इंचार्ज हाकम सिंह तोमर फरियादियों को अक्सर टरकाने का काम करते हैं। उनके क्षेत्र में लगातार चोरी का ग्राफ बढ़ रहा हैं। कुछ समय पूर्व एक दुकान से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये कीमत का कीमती लेपटॉप चोरी हो गया था। वहीं धर्मपुर से भी एक व्यक्ति के लेपटॉप चोरी होने की सूचना हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि चौकी इंचार्ज अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस संबंध में जब हमने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की, तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मामले की जांच करायेंगे। बताया यह भी गया है कि चौकी इंचार्ज का व्यवहार भी जनता के प्रति ठीक नहीं हैं। जबकि एक अधिकारी को मृदुभाषी होना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो, इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर का रवैया जनता के प्रति ठीक नहीं हैं। आज जब मीडिया के लोग चौकी पर पहंुचे ओर पीड़ित एएनएम से बातचीत करने का प्रयास किया, तो दरोगा जी आपा खो बैठे ओर उन्होंने मीडिया के बारे में ही उल्टी-सीधी बातें की और कहा कि उनके कार्यालय में मीडिया का आना ठीक नहीं हैं। वह चाहते हैं कि मीडिया के लोग चौकी पर न पहंुचे और उन्हें चौकी पर आने वाले फरियादियों से कोई सूचना न मिलें और पीड़ितों की बात को चैनल/अखबारों में प्रकाशित व प्रसारित न किया जाये। वहीं जब मीडिया ने इसका विरोध किया, तो वह किसी काम से बाहर चले गये। वहीं एसएसपी को भी इस मामले से अवगत कराया गया हैं।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार