रुड़की।
नगर निगम के पार्षदों ने मेयर गौरव गोयल के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पार्षदों का आरोप है कि मेयर ने असामाजिक तत्वों द्वारा पार्षदों को धमकवाया है।
बृहस्पतिवार की सुबह रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे पार्षदों द्वारा कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को सौंपी गई तहरीर में अवगत कराया कि बुधवार की शाम मेयर गौरव गोयल द्वारा नगर निगम सभागार में बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी पार्षद पहुंचे थे। पार्षदों का आरोप है कि बैठक में मेयर द्वारा पार्षदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी प्रारंभ कर दी गई। जिसका विरोध सभी पार्षदों ने किया और बैठक का बहिष्कार करके बाहर निगम प्रांगण में आ गए। पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि वहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पार्षदों को धमकी भी दी गई कि अगर मेयर का किसी स्तर पर विरोध किया, तो गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। पार्षदों का आरोप है कि धमकी देने वाले युवक मेयर गौरव ग़ोयल और निजी सचिव सार्थक ग़ोयल द्वारा बुलाये गए थे। पार्षदों ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर सौंपने वाले पार्षदों में नितिन त्यागी, चारुचंद्र, हरीश शर्मा, कुलदीप तोमर, संजीव तोमर, मयंक पाल, मांगेराम, राकेश गर्ग, विवेक चौधरी, शकील, हेमा बिष्ट, आशीष अग्रवाल, मोहसिन अली, प्रेम सिंह रावत, रुड़की नगर निगम कॉन्ट्रैक्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शोभित गौतम, सचिव सत्येंद्र राणा, सनी त्यागी, सनी रघुवंशी, अमनदीप सिंह, मुस्तकीम, विवेक धीमान आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार