रुड़की।
रामनगर वार्ड 25 में महामारी के दौरान वैक्सीनेशन कार्य बंद होने को लेकर क्षेत्रीय पार्षद पंकज सतीजा शनिवार को सीएमएस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि नोडल अधिकारी रामकेश गुप्ता जानबूझकर उनके वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप को बंद करा दिए हैं जबकि पैसे वाले लोगों को कहने पर कैंप लगवा रहे हैं।


पार्षद पंकज सतीजा ने सीएमएस कार्यालय के बाहर धरना देते हुए नोडल अधिकारी रामकेश गुप्ता व सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल पर जानबूझकर वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप बंद करवाने और पैसे वाले लोगों के इशारे पर कैंप लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह इस वार्ड के जनप्रतिनिधि हैं। बावजूद इसके नोडल अधिकारी और सीएमएस डॉ संजय कंसल अपना व्यवहार एक नासमझ व्यक्ति की तरह जताते हैं।

वह जनप्रतिनिधि होने के नाते अधिकारियों से सलीके से बात करते हैं लेकिन अधिकारी उनकी बात को कोई तवज्जो नहीं रहते, जिसके चलते आज उन्होंने सीएमएस कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते और रामनगर में वैक्सीनेशन कैंप चालू नहीं होते। तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप में नियमों की पूरी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share