रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) एक माह बाद आयोजित हुये तहसील दिवस में रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रामनगर क्षेत्र के विकास कार्यों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र एजेंडे में शामिल होने के बावजूद आज तक कार्य पूरे नहीं हो पाये। जिनके कारण आमजन मानस को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उन्हांेने बताया कि रामनगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त गलियों के निर्माण कार्य, छोटी गली नं. 1, 2, 10, 11, 8 व 9 के नव-निर्माण कार्य, रामनगर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त स्लैब, पुलिया के निर्माण कार्य, रामनगर क्षेत्र के बाधित नाली-नालियों जो कि क्षतिग्रस्त हैं, जिनके कारण गलियों-घरों में जलभराव की समस्या व्याप्त हैं के नव-निर्माण कार्य, रामनगर क्षेत्र में विद्युत पोल से एलईडी लाईट चोरी कर्ताओं द्वारा जिन विद्युत पोल से लाईट चोरी कर पोल को लाईटरहित किया गया, उन पोल पर विद्युत लाईट लगवाने, रामनगर क्षेत्र में दिन-रात जल रही पथ प्रकाश लाईटें को निर्धारित समय अवधि के दौरान जलवाये जाने की व्यवस्था, वार्ड में कूड़ेदान वितरण कार्य करवाये जाने की व्यवस्था, वार्ड में पथ प्रकाश व्यवस्था हेतू लाईट सेट लगवाये जाने का कार्य, वार्ड में क्रीडास्थल के कार्य का आरम्भ करवाये जाने का कार्य, रामनगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाये जाने के लिए कर्मचारियों की बढ़ोतरी के सम्बन्ध में शिकायती पत्र अधिकारियों को प्रेषित किया गया। साथ ही मांग की कि उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये, ताकि आम जन राहत महसूस कर सके।