रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने रुड़की तहसील दिवस में कई मुद्दे उठायें। उन्होंने बताया कि रामनगर क्षेत्र के लिथोप्रेस काॅलोनी मार्ग पर अंधेरा रहता हैं, यहां विभाग द्वारा तीन वर्ष पूर्व विद्युत पोल लगाये गये। लेकिन इन विद्युत पोलों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की गई। वह समय-समय पर विभाग को अवगत कराते रहे, परंतु यहां विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित हैं। संबंधित विभाग को उक्त विद्युत पोल पर जल्द से जल्द केबल डालकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने के निर्देश दिये जाये। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त राईसिंग लाईन के स्थान पर नई राईसिंग लाईन पंप नं. 1 से ओवरहैड टैंक तक तीन वर्ष पूर्व डाली गई। लेकिन छः माह के बाद ही इस राईसिंग लाईन के पाईप क्षतिग्रस्त होने के कारण शिवचैक के निकट न्यू गारमेंट्स स्थल पर पाईप से निकल रहा पानी नाले में जा रहा हैं और यहां पेयजल की हानि हो रही हैं। इसके साथ ही नाले की साफ-सफाई में भी असुविधा उत्पन्न होरही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल संस्थान को अवगत कराया गया, लेकिन इस लाईन को ठीक करने के लिए विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बेहद कीमती हैं और यहां व्यर्थ पानी नाले में बह रहा हैं। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत लाखों की धनराशि से डाली गई पेयजल की राईसिंग लाईन के क्षतिग्रस्त पाईप को तत्काल बदलने के निर्देश दिये जाये। ताकि हजारों लीटर पेयजल को व्यर्थ होने से बचाया जा सके। वहीं दूसरी ओर तहसील दिवस में मंजू पाहवा पत्नि स्व. रोशनलाल पाहवा निवासी रामनगर ने कहा कि उसके पति की मृत्यु के उपरांत उसके द्वारा विधवा पेंशन प्राप्ति के लिए आवेदन किया गया। उन्हें वर्तमान समय में लागू पेंशन 1500 रुपये मासिक प्राप्त नहीं हो रही हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई तथा इन सबके बाजूवद मात्र 1200 रुपये मासिक पेंशन मिल रही हैं। उन्होंने तहसील दिवस में अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में संचालित विधवा पेंशन को लागू कराया जाये। इसके अलावा तहसील दिवस में कुल 38 शिकायतें आई, जिनमें से एक का ही मौके पर निस्तारण हुआ।