रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आजकल लोकनिर्माण विभाग रुड़की में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। हाल ही में लोनिवि खंड रुड़की में 16 करोड़ के टेंडरों में गड़बड़ झाला सामने आया था, जिसे लेकर कई ठेकेदारों ने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की थी और लोनिवि के अधिकारियों पर चहेते ठेकेदारों व रिश्तेदारों को टेंडर देने का आरोप लगा था, अब इसी के ठीक उलट भारापुर भौंरी से डेरा की ओर बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क भी भारी भ्रष्टाचार के चलते उखड़ना शुरू हो गयी है। विभागीय अधिकारियों ने उक्त सड़क कार्य में भारी भ्रष्टाचार कर लिपापोति कर दी गई।
बताया गया है कि हाल ही में लोनिवि खंड रुड़की कार्यालय की ओर से कलियर क्षेत्रान्तर्गत भौंरी गांव से डेरा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का निर्माण हाल ही में कराया गया था। लेकिन यह सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। क्योंकि जिस गुणवत्ता और नियमावली के तहत सड़क मार्ग का निर्माण होना था, वह उसके अनुरूप होना नही लगता। स्थानीय लोगों ने जहां सड़क मार्ग बनने पर खुशी जताई थी, वहीं अब लोगों में सड़क उखडने के बाद निराशा छाने लगी है। उधर लोनिवि के एई सोनू त्यागी ने कहा कि यदि सड़क उखड़ने लगी है, तो वह ठेकेदार का भुगतान रोक देंगे। लेकिन उन्होने अधिकृत ब्यान अधिशासी अभियंता के द्वारा ही देने की बात कही।