Home / कोरोना अपडेट / UTTARAKHAND CORONA : फिर बेकाबू होने लगा कोरोना, आज आए 257 नए केस, इन जिलों में सबसे ज्यादा

UTTARAKHAND CORONA : फिर बेकाबू होने लगा कोरोना, आज आए 257 नए केस, इन जिलों में सबसे ज्यादा

देहरादून: कोरोना का कहर फिर से नजर आने लगा है। देशभर में जहां आज फिर से रिकाॅर्ड 62 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, उत्तराखंड में भी कोरोना ने फिर से तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आलम यह है कि राजधानी देहरादून में कोरोना का कहर सबसे अधिक देखा जा रहा है। राजधानी में सबसे अधिक सख्ती होनी चाहिए थी, लेकिन वैसा नजर नहीं आ रहा है। हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में भी कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। पहाड़ी जिलों में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। जिस तेजी से खतरा बढ़ा है। उतनी ही तेजी से लोग लापरवाही भी बरतने लगे हैं।



राज्य में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड मामले सामने आए हैं। राज्य में 257 नए केस मिले हैं। इनमें सेबसे अधिक 126 राजधानी देहरादून में हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 73 नए मामले आए हैं।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share