रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शुक्रवार शाम को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर गोबर डालने व बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और एक-दूसरे से मारपीट की। इसकी सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी गई। झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहंुची और दोनों पक्षों के सुनील कुमार पुत्र शेर सिंह, दलीप पुत्र राजेन्द्र, संदीप पुत्र सोहनलाल, लोकेश पुत्र रघुवीर, अनुज पुत्र सेवाराम व विजयपाल पुत्र रघुवीर को पकड़कर थाने ले आई। बाद में दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बच्चों के खेलने को लेकर हुआ विवाद बड़ों तक पहंुच गया और दोनों पक्ष देखते ही देखते आमने-सामने आ गये तथा एक-दूसरे से मारपीट की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।