रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) त्रिस्तरीय हरिद्वार पंचायत चुनाव में हुई धांधली को लेकर विधायक वीरेन्द्र जाती, रवि बहादुर, अनुपमा व हाजी फुरकान ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए बताया कि हरिद्वार जनपद में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कराई गई है। विशेषकर जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में गलत तरीकों से मतगणना की गई हैं और गैर भाजपा के जीते हुये प्रत्याशियों को जबरन हराया गया। साथ ही कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या का कार्य सरकार ने किया। इसे लेकर हरिद्वार की जनता में भारी रोष हैं। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की कि संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए हरिद्वार जनपद की जिला पंचायत सदस्य चुनाव की पुनः मतगणना हेतू उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की जाये व प्रत्याशियों को जहां-जहां पर भी आपत्ति व शिकायत हैं, वहां पर पुनः मतगणना का कार्य उच्च स्तरीय कमेटी के समक्ष पारदर्शिता से कराया जाये, ताकि लोकतंत्र व संविधान में जनता के विश्वास को जीवित रखा जा सके। जिसका उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग ने भरोसा दिया।