रुड़की।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स उत्तराखंड जे प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने एसडीएम रुड़की को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि नगर निगम रुड़की क्षेत्र के रामनगर लेवर चौक से सलेमपुर राजपूताना रोड़ पर पीडब्ल्यूडी रुड़की की ओर से इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है

जिसमें टाइल्स के नीचे डालने वाले पत्थर, कोरसैंट आदि भी सही कवालिटी एवं सही मात्रा में नहीं डाला जा रहा है और इंटरलॉकिंग टाइल्स भी एम-4 टुवंटी इसटैंनत की बजाय 2/5 टुवंटी घटिया क्वालिटी की लगाई जा रही है जबकि इस रोड़ से अधिकांश भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिसके चलते यह सड़क एक महीना भी नहीं चल सकती। क्योंकि यहाँ रामनगर एवं सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के साथ साथ रुड़की से इकबालपुर-झबरेड़ा आने जाने वाले हजारों लोगों एवं वाहनों का दबाव भी रहता है।

उन्होंने एसडीएम से सड़क का निर्माण टैंडर के अनुसार सही क्वालिटी एवं गुणवत्ता से कराने की मांग की। साथ ही बताया कि ये वहीं सड़क है, जिसका उद्घाटन विधायक देशराज कर्णवाल ने किया था और जनता को उच्च गुणवत्ता से सड़क बनाने का भरोसा भी दिया था। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के जेई सुनील कुमार मौके पर पहुँचे ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स का सेम्पल लेकर लेब कस लिए भिजवा दिया। साथ ही ठेकेदार को सही काम करने की हिदायत भी दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share