Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में सड़कों पर उतरी कॉंग्रेस, केंद्र सरकार का दहन किया पुतला

गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में सड़कों पर उतरी कॉंग्रेस, केंद्र सरकार का दहन किया पुतला

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
बढ़ी हुई गैस, डीजल-पेट्रोल की कीमतों के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से चंद्रशेखर चौक सिविल लाइन पर केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर आमजन के शोषण का आरोप लगाते हुए उन्हें महंगाई की जद में धकेलने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई ने आसमान छुआ है। कांग्रेस ने बढ़े हुए दामों को वापस लिए जाने तथा महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की।
पुतला दहन करते हुए महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई से जूझ रही हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बार गैस के दामों में वृद्धि की गई। जिसके कारण रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ गया। आलम यह हो गया है कि आमजन दो जून की रोटी खाने को भी अपने को असमर्थ नजर आ रहा है। कहा कि जहां कांग्रेस शासन में गैस सिलेंडर 400 में मिलता था, आज वही सिलेंडर 1100 से अधिक कीमत का उपलब्ध हो रहा है। वहीं राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है, जो जनहित के विरोध में फैसले लेती है। कहा कि जहां सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम पर देश की जनता को गुमराह किया, वहीं अब सरकार ने गैस के दाम बढ़ाकर आमजनता का सुख-चैन चीन लिया। वहीं रश्मि चौधरी ने कहा कि सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम रसोई को ठंडा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार बढ़े हुए दामों को वापस लेकर जनता को राहत पहुंचाने का काम करें। पुतला दहन करने वालों में प्रदेश महासचिव राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट, सचिन चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष बिट्टू शर्मा, राजबीर रोड, सुरेश शर्मा, सुशील कश्यप, मकसूद हसन, गौरव, भूषण त्यागी, उम्मेद गाजी आदि बड़ी संख्या में कॉंग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share