रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सिविल लाईन कोतवाली परिसर में सीओ विवेक कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत गंगनहर व रुड़की कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षकों के साथ थाना क्षेत्र में नियुक्त किये गये डिजीटल वालंटियर्स एवं एसपीओ की बैठक ली गई, जिसमें उन्हंे पंचायत चुनाव के दौरान सहयोग करने को कहा गया। साथ ही निर्देशित
किया गया कि पंचायत चुनाव के दौरान गलत अफवाहों एवं गलत सूचनाओं पर प्रचार-प्रसार न करने एवं सही सूचनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये। यदि कोई गलत सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा, तो उसका खंडन किया जाये और ऐसा नहीं किया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसके बाद सीओ विवेक कुमार द्वारा कोतवाली क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं देखी गई। इसके बाद पुलिस बल व पीएसी कंपनी के साथ उन्होंने अति संवेदनशील गांवों बेलड़ा, बेलड़ी, कान्हापुर, भंगेड़ी महावतपुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च अन्य गांवों में भी जारी हैं।