कलियर।
सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान ने आगामी ईद उल फितर त्यौहार के मद्देनजर कलियर क्षेत्र के धर्म गुरुओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें कोरोना कर्फ़्यू के चलते मस्जिदों में पिछले वर्ष की तरह नमाज पढ़ाने की अपील की। उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि कोविड़ माहमारी में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक लोगो से अपील करें कि मस्जिदों में भीड़भाड़ न रखें और घरों में नमाज़ अदा करने की कोशिश करें।
सोमवार को सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान ने कलियर थाने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ओर धर्म गुरुओं के साथ बैठक की, जिसमें ईद के त्योहार को लेकर कोरोना माहमारी में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरन उन्होंने कहा कि इस समय कोविड़ कर्फ़्यू लगा हुआ हैं और कोविड़ की चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की हुई हैं। जिसका पालन करना हैं और इस माहमारी से बचाव के लिए मास्क व दो गज की दूरी जरूरी हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं से अपील की कि लोगो को जागरूक कर मस्जिदों में भीड़ न होने दे और लोगो से अपील करे कि माहमारी से बचाव के लिए नमाज़ अपने घरों में अदा करें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था ओर नियमों का पालन कराने के लिए धार्मिक स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी। ईदगाहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस नजर बनाए रखेगी और घरों में नमाज अदा करने की अपील लाउडस्पीकर के माध्यम से मौलानाओं से कराई जायगी। इस दौरान थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, एसआई मन्शा ध्यानी, हेड कॉस्टेबल गुमान सिंह तोमर, कॉस्टेबल रईस खान, मोहम्मद हनीफ, संजय पाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ओर धर्म गुरु सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share