रुड़की। ( बबलू सैनी )
2022 के विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने पुलिस सुरक्षा बलों के साथ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि वह शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी माहौल में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम न दे ओर ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उन्हें हिरासत में लिया जा सके।

यह फ्लैग मार्च ए-टू जेड से शुरू होकर मलकपुर चुंगी, नगर निगम से होते हुए पटियाला चौक, सिविल लाइन, रोडवेज बस स्टैंड, एसडीएम आवास से ढंडेरा, नगला इमरती, जौरासी जबरदस्त पुर में निकाला गया और वापस मिल्ट्री चौक पर आकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान एसएसआई दीप कुमार, एसआई रंजीत खनेडा, अनिल बिंजोला, आनंद मेहरा, संजय नेगी, पंचराम शर्मा, महिला दरोगा विशाखा असवाल व सीआरपीएफ़ इंस्पेक्टर मिनी कुमारी, आइटीबीपी इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।










