रुड़की।
कोतवाली रुड़की क्षेत्रअंतर्गत सट्टे की खाईबाड़ी में लिफ्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही की गई, जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम में लियाकत पुत्र जरीफ अहमद निवासी सती मोहल्ला इमली रोड रुड़की व इरशाद पुत्र शहीद अहमद निवासी बंदा रोड माहीग्रान कोतवाली रुड़की के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम ने अभियुक्त लियाकत से 2,230 रुपए, सट्टा पर्ची व पेन तथा अभियुक्त इरशाद से 3,260 रुपए, सट्टा पर्ची व पेन बरामद किया। पूछताछ के बाद उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया।
अपराध
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार