रुड़की। ( बबलू सैनी ) मन्नान उमर पुत्र मोहम्मद इरशाद अली निवासी आजाद नगर गंगनहर रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के कारखाने के लॉकर में रखे 10,4000 तथा कागजात चोरी कर लिए हैं। इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। मुखबिर की सूचना पर रामपुर चुंगी के पास से अभियुक्त अब्दुल रहीम पुत्र मशरूर निवासी गढ़मीरपुर थाना रानीपुर हाल निवासी सती मोहल्ला रुड़की को 24 घंटे के अंदर चोरी के शत -प्रतिशत माल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर 10,4000 तथा चोरी के कागजात बरामद किए गए। कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना के अनावरण किए जाने पर उच्चाधिकारी गणों द्वारा रुड़की पुलिस की प्रशंसा की गई तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस टीम को घटना के त्वरित अनावरण किए जाने पर उत्साहवर्द्धन हेतु 1500 का नगद इनाम दिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसयआई रणजीत खनेड़ा, एसआई विशाखा असवाल, सिपाही रामवीर व बिपिन चन्द्र शामिल रहे।