रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने नकबजनी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लाखों रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। पकड़े गए गिरोह के सदस्य बड़े ही शातिर किस्म के हैं। यह बदमाश रात्रि में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
मंगलवार की दोपहर सिविल लाइन कोतवाली में नकबजनी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसपी देहात स्वपन्न किशोर सिंह, सीओ नरेंद्र पंत, सिविल लाइन कोतवाल आरके सकलानी की मौजूदगी में खुलासा करते हुए बताया कि 20 दिसंबर 2023 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दो मंजिली कमरे का ताला तोड़कर ज्वेलरी और नगदी चोरी के संबंध में चौधरी चरण सिंह कॉलोनी रुड़की निवासी धर्मेंद्र कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया 27 और 28 जनवरी 2024 की रात्रि सिविल लाइन रुड़की स्थित घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी ओर नगरी चोरी करने के संबंध में अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय नेमचंद जैन ने भी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। दोनों चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया। कोतवाली रुड़की में चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया और बदमाशों की धर पकड़ के लिए प्रयास तेज किए गए। पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि दोनों जगह हुई चोरी में एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। इस बीच पुलिस टीम को घटना में शामिल एक स्कूटी मिली, जिसके मालिक तक पुलिस पहुंची। पुलिस टीम ने पकड़े गए स्कूटी स्वामी से जब गहनता से पूछताछ की, तो उसने सारा सच पुलिस के सामने खोल दिया। गिरोह के सदस्य ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही क्षेत्र में दोनों जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं जनपद देहरादून में भी मेंहरीपुर कला क्षेत्र में भी उन्होंने नकबजनी करने की बात कबूल की। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से 3 लाख, 13000 रूपये नकद बरामद किये। आरोपित भोले के बैंक खाते में 48000 फ्रिज कराये। घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों का नाम अजय कुमार पुत्र प्रदीप सिंह, भोले पुत्र चंद्र मोहन निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। गिरोह के सदस्य को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी, नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल मनोहर भंडारी, नूर अहमद, गुलशन सिंह नेगी दिनेश गुप्ता इसरार अहमद, अशोक सीआईयू रुड़की, कांस्टेबल वसीम, महिपाल सीआईयू रुड़की