रुड़की।
सिविल लाइन पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 46 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा अवैध मादक पदार्थों और अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के अभियान के क्रम में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध ए टू जेड के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी बीच एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिया, तो उसे रुकने का इशारा किया ओर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 46 देशी शराब के पव्वे बरामद हुए। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शुभम उर्फ बंटी पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बरहमपुर रुड़की हरिद्वार बताया। टीम में सिपाही राजेश देवरानी व अरविंद शामिल है।
वहीं दूसरी और मंगलवार को नीलॉचल पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 75 मै0 ऑल खुर्द निकट प्राइमरी पाठशाला कैराना (उत्तर प्रदेश) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन इंदु पत्नी नीरज (27) शिवाजी कॉलोनी ढंडेरा रुड़की को उसके पति व परिवार जनों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।