रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 26 जुलाई को राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय मांगेराम निवासी सिसौली भोरा कलां मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की 25 जुलाई को झिलमिल गुफा रुड़की के पास कैंटर नंबर एचआर 67सी 6088 तथा एचआर 67ए 9476 पर सवार 15-20 व्यक्ति ;नाम पता अज्ञातद्ध द्वारा एक राय होकर हरिद्वार जल लेने आए कांवड़िये कार्तिक के साथ मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसकी दौराने उपचार सिविल अस्पताल रुड़की में मृत्यु हो गई। इस सूचना पर कोतवाली रुड़की पर धारा 304/34 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा मुकदमंे की विवेचना वरिष्ठ उप-निरीक्षक केदार सिंह चौहान के सुपुर्द की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण एवं मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु गहन सुरागरसी करते हुए मुखबिर मामूर किए गए। इसी क्रम में जब उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना मंगलौर क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी में मामूर थे। तभी हरेंद्र पुत्र सतपाल तथा ओमेंद्र पुत्र पवन निवासी कस्बा बिसौली, थाना भोराकला जिला मुजफ्फरनगर ने सूचना दी कि जिन व्यक्तियों द्वारा हमारे साथ रुड़की में मारपीट की थी, जिसमें उनके साथी कार्तिक पुत्र योगेंद्र की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है, उन्हीं में से कुछ लोगों को पुरकाजी पुलिस द्वारा थाने पर पकड़ा हुआ है। सूचना पर उप-निरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर मय पुलिस बल के थाना पुरकाजी पहुंचे तथा थाना पुरकाजी में हुई घटना तथा कोतवाली रुड़की पर पंजीकृत अभियोग के संबंध में जानकारी की गई, तो पुरकाजी पुलिस द्वारा बताया कि पानीपत, हरियाणा के कुछ लोग वहां लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोग पीट रहे थे, उनमें से कुछ लोग अपने वाहन छोड़कर भाग गए और कुछ लोगों और उनके वाहनों को स्थानीय लोगों से बचाकर थाना पुरकाजी पर लेकर आए। थाने पर बैठे हुए लोगों को देखकर हरेंद्र व ओमेंद्र द्वारा पहचान कर बताया कि इन्हीं लोगों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हमारे व हमारे साथियों के साथ मारपीट की थी। इस पर उप निरीक्षक महेंद्र पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो इन्होंने अपना नाम सुंदर पुत्र रामभज (38), राहुल पुत्र पहल सिंह (20), सचिन पुत्र महिपाल (25), आकाश पुत्र विजेंद्र (21), पंकज पुत्र मेनपाल (22), रिंकू पुत्र रमेश (24) निवासीगण चुलकाना थाना संभालखा जिला पानीपत, हरियाणा बताया। पूछताछ में इनके द्वारा बताया कि हरिद्वार से जल लाते समय रुड़की के आस-पास मुजफ्फरनगर के कांवडियों के साथ जल जल्दी ले जाने की होड़ में कहासुनी हो गई थी। जिस कारण हम दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई थी और हम लोग वहां से भाग गए थे। जब हम मुजफ्फरनगर क्षेत्र में पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा हमारे ट्रक, मोटरसाइकिल को रोककर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी गई और पुरकाजी पुलिस द्वारा हमारा बचाव किया गया। इसी दौरान हमारे कुछ साथी अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए थे तथा हमें और हमारी कुछ गाड़ियों को पुरकाजी पुलिस थाने ले आई थी। उक्त घटना के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा धारा 304/34 आईपीसी पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किये गये। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसएसआई केदार सिंह चौहान, एसआई महेन्द्र पुण्डीर, एचसीपी बालम सिंह राठौर, सिपाही बिशन सिंह, प्रवीण, डोडी सिंह, रामवीर, मोहम्मदशमी, शूरवीर, संदीप शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share