देहरादून।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा की बुकिंग शुरु कर दी है। एक अक्टूबर शुक्रवार (आज) से धाम के लिए हेली सेवा शुरू होंगी। कोविड के चलते गर्मियों के सीजन में बाधित रही चारधाम यात्रा अब फिर शुरू हो गई है। इसी के साथ अब केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी शुरू होने जा रही है। नागरिक उड़्डयन विकास प्राधिकरण ने मंगलवार देर शाम जीएमवीएन के जरिए हेलीसेवा की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी है। बुकिंग साइट पर सीटों की उपलब्धता के साथ ही किराया भी बताया जा रहा है। सभी ऑपरेटर पूर्व निर्धारित किराए पर ही सेवाएं देंगे। कुछ टिकट हेलीपैड पर काउंटर के जरिए भी खरीदे जा सकते हैं। इधर, यूकाडा ने हेली सेवा शुरू करने से पहले डीजीसीए को भी निरीक्षण करने को बुलाया है। यूकाडा की सीईओ स्वाति भदौरिया के मुताबिक एक अक्तूबर से हेली सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।
यात्रा के दौरान आने जाने का किराया
गुप्तकाशी 7750
फाटा 4720
सिरसी 4680
ऑनलाइन बुकिंग यहाँ कराये https://heliservices.uk.gov.in/
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार