रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में विद्यालय के बच्चों ने संविधान दिवस एवं पाठ्य सहगामी गतिविधि कार्यक्रमों के तहत एक अंग्रेजी में वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चारों सदनों शिवाजी, टैगौर, अशोक एवं रमन सदन के दो-दो प्रतिभागियों ने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में पक्ष एवं विपक्ष में भाग लिया।
कक्षा-6 से 8 तक के बच्चों ने ‘काॅन्स्टिट्यूशन आॅफ इण्डिया इज द बेस्ट काॅन्स्टिट्यूशन आॅफ द वल्र्ड’ विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने तर्क वितर्क प्रस्तुत किये। जबकि कक्षा-9 से कक्षा-12 के संभागियों ने ‘रिमूवल आॅफ आर्टिकल 370 इज 100 प्रतिशत जस्टिफाईड’ विषय पर वाद-विवाद प्रस्तुत किया। कनिष्ठ वर्ग में रमन सदन की कक्षा-8 की छात्रा जाहन्वी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिनिधियों को परास्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान 7वीं के छात्र पार्थ को मिला और 8वीं कक्षा की छात्रा संस्कृति दत्ता तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा-12 के छात्र आकाश ने 90 में से 79 अंक प्राप्त करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कड़ी स्पर्धा में 9वीं के निशांत केवल 1 अंक से पीछे रहकर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 9वीं कक्षा की छात्रा प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अशोक सदन प्रथम एवं टेगौर द्वितीय रहा जबकि वरिष्ठ वर्ग में पहला स्थान शिवाजी सदन को, दूसरा रमन सदन को एवं शिवाजी सदन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। श्रीमति पिं्रयका सिंघल, घनश्याम बादल एवं भावना शर्मा प्रतियोगिता के निर्णायक रहे जबकि मंच का संचालन छात्रा कुमारी इलमा ने किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा भाग लेने वाले बच्चों को भविष्य में अधिक मेहनत के साथ तैयारी करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता हैं। निर्णायक के रुप में बोलते हुए डाॅ. घनश्याम बादल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें प्रतियोगिता के तकनीकि बिंदूओं से परिचित कराते हुए कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम एवं सत्त प्रयास से ही सफलता की ओर लेकर जाते हैं।