रोशनाबाद। ( आयुष गुप्ता )
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के सभागार में हरिद्वार जिले के व्यायाम शिक्षकों की उपस्थिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य खेल की तिथियां तथा स्थान का चयन करना रहा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता महत्वपूर्ण सुझाव तथा उपस्थित व्यायाम शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया। ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद काला ने खेल आयोजन में आने वाली समस्याओं का समाधान किया और अपने अनुभवों को साझा किया। समीक्षा बैठक अध्यक्षता जिला खेल समन्वक गजेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता तथा ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद काला का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुबोध नैन, मनजीत राणा, ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राना, राजीव चौधरी, शालू तोमर, मनजीत राणा, सौरव, प्रीति सैनी, मांगेराम मौर्य, आलोक कुमार द्विवेदी, सुषमा पांडे, अरुण खरे, मुकेश तथा आलोक खर्कवाल आदि मौजूद रहे।
