रुड़की। ( बबलू सैनी ) मातृमंडल सेवा भारती जिला रुड़की की ओर से चाव मंडी गौशाला परिसर में मेहंदी का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सह प्रमुख अनुसूया रही। इस प्रशिक्षण के उपरांत अच्छी मेहंदी लगाने वाली लड़कियों को सम्मानित किया गया एवं इस अवसर पर सभी महिलाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर मातृ सेवा मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग ने कन्याओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री पूजा नंदा ने कहा कि आज के युग में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए। मातृ मंडल सेवा भारती की कार्यकारिणी की ओर से सेवा भारती के जिलाध्यक्ष प्रीति शर्मा, किरण आहूजा, किरण ग्रोवर, अनुपम ठाकुर, रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री पूजा नंदा ने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण द्वारा हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं, तीज के इस उत्सव में में प्रतिभाग करने वालों में निशा, अरपी अरोड़ा, तनुजा, सुहानी, खुशबू, सिमरन, नेहा, आरुषि, प्रियंका नंदिनी, कविता, नैना, श्रुति, उर्वशी ज्योति गुलाटी, स्वाति शुक्ला, सुगंधा, रेखा सैनी, निशा, मोनी, प्रिया गुप्ता, नीतू गर्ग, सोनिया, सरिता, बीना, सीमा मिश्रा, कविता, पारुल, हेमा शर्मा, शैली त्यागी, रेनू सैनी, आरती गोस्वामी, शीतल, आदि महिलाएं मौजूद रही।