रुड़की। सोमवार को किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार दर्जनों किसानों के साथ आज इकबालपुर शुगर मिल के महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा से मिले ओर उन्हें अवगत कराया कि तांशीपुर निवासी किसान श्यामवीर पुत्र कृष्णपाल का भाई केंसर से पीड़ित हैं और उनके पास उपचार के लिए अब पैसा नहीं हैं तथा इकबालपुर मिल पर पीड़ित परिवार का 8 लाख 49 हजार रुपये वर्ष 2017 व 2018 का बकाया चल रहा हैं। यही नहीं पीड़ित द्वारा अपने घर को बेचने के लिए एक नोटिस भी चस्पा किया हुआ हैं। ऐसे में बीमार किसान का पैसा दिया जाना नितांत आवश्यक हैं। वहीं दूसरी ओर सरठेडी निवासी एक किसान भी केंसर से पीड़ित हैं, उसकी भी मदद की जाये। इस पर महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने चौ. सुभाष नंबरदार को आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में जल्द ही निर्णय लेकर पीड़ित किसान की हरसंभव मदद की जायेगी। इस दौरान सुभाष नंबरदार ने महाप्रबन्धक से कहा कि पिछले दो वर्षों का भुगतान अभी तक क्यों अटका हुआ हैं? क्षेत्र के तमाम किसान भी बेहद परेशान हैं। उन्हें भी घर चलाना मुश्किल हो रहा हैं। इस पर महाप्रबन्धक ने कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं। उनका प्रयास है कि वर्ष 2017 का पैसा जल्द दे दिया जाये। वर्ष 2019-20 व 2020-21 का भुगतान करने से खुश होकर चौ. सुभाष नंबरदार ने महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा को दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया और कहा कि यूपी व उत्तराखण्ड में यह शुगर मिल पहली हैं, जिसने इन दो वर्षों का भुगतान सबसे पहले किया, इसलिए वह बधाई के पात्र हैं। इसका श्रेय महाप्रबन्धक ने उपाध्यक्ष पंकज गोयल व गन्ना महाप्रबन्धक ओमपाल सिंह तोमर व समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया। इस मौके पर मतलूब त्यागी, नौशाद, शाहरूख, संजय, ओमवीर, राशिद, शुभम, हसीन, रितिक, रजत, शहजाद, अनीस, मो. जावेद, अली हसन, जहर, फतेहदीन आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share