रुड़की।
उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने अपने आवास पर हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पत्रकारों को मास्क, सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया तथा उन्हें फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा की उपाधि दी।

साथ ही कहा कि सरकार को फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा के रूप में अपना योगदान देने वाले पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराने, कोविड़-19 में बीमार होने या मृत्यु होने पर पत्रकारों को मुआवजा व आर्थिक सहायता प्रदान करने समेत कई संबंधित पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण की भी मांग की। साथ ही कहा कि इस संबंध में वह जल्द ही मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड़ काल में पत्रकारों द्वारा निष्पक्ष रूप से अपने समाजहित के कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है, जिसका समाज व देश आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज डॉक्टरों, पुलिस के साथ ही पत्रकार भी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा की सुविधाओं को मुहैया कराया जाए। क्योंकि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ माना जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली में कुछ त्रुटियां जरूर है, लेकिन उन्होंने मांग की कि समय रहते अधिकारी इनमें सुधार करें और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में अपना बेहतर योगदान दें। कार्यक्रम में पत्रकार बबलू सैनी, अरुण कुमार, ब्रह्मानंद चौधरी, अश्वनी उपाध्याय, डाल चंद्रा, अभिषेक आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share