रुड़की। ( बबलू सैनी ) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. सेठपाल परमार मानकपुर आदमपुर जिपं सीट पर लगातार जनसंपर्क कर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में लगे हुये हैं। आज उन्होंने पावटी गांव में पहंुचकर एक नुक्कड़ सभा के दौरान बोलते हुए कहा कि नई सोच ही राजनीति की नई दिशा का निर्धारण करती हैं। चुनाव के दौरान अन्य लोग भी सामने आयेंगे, झूठे वायदे करेंगे, लेकिन उनके बहकावे में न आये और इस बार जिपं में उन्हें जीत के रुप में एक मौका दें ताकि इस क्षेत्र को चमन बनाने का काम कर सकूं। इस दौरान उन्होंने भाजपा, बसपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि जनता से झूठे वायदे कर भाजपा सत्ता में आई, लेकिन जिस जनता ने उन्हें सत्ता तक पहंुचाया, उसे भूल गई। चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि सर्वसमाज का भला कांग्रेस पार्टी ही कर सकती हैं। भाजपा लोगों को बांटने का काम करती हैं। वहीं बसपा का भी क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र यूपी की सीमा से सटा हुआ हैं और यहां विकास को तरजीह नहीं दी गई, बल्कि जनप्रतिनिधियों ने अपना उल्लू साधा। इस दौरान तमाम लोगों ने हाथ खड़े कर चौ. सेठपाल परमार जिंदाबाद के नारे लगाये और उन्हें भरोसा दिया कि इस बार भारी मतों से जिताकर जिपं में भेजेंगे।