Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / किसान नेता पदम सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

किसान नेता पदम सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा।  ( बबलू सैनी ) पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का अभियोग पंजीकृत किया है। वही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी किसान नेता पदम सिंह भाटी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि शनिवार की शाम को उसके गांव में बाइक रिकवरी को लेकर विवाद हो गया था। इसमें रिकवरी करने आए युवकों को गलत व्यवहार करने से ग्रामीणों ने उनको बंधक बना लिया था। बंधन मुक्त होते ही रिकवरी करने आए युवकों पर किसान नेता को मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। धमकी देने को लेकर किसान नेता व ग्रामीणों ने इकबालपुर पुलिस चौकी में जाकर लाइसेंसी असलाह सहित प्रदर्शन भी किया था। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक बिजनौर निवासी ओमपाल व गांव शाकपुर जिला सहारनपुर निवासी अनुज के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं किसान नेता चौ. पदम सिंह भाटी ने कहा कि झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल की कार्यशैली बेहद सराहनीय हैं। उनके पास जो भी जाता हैं, वह पीड़ितों की सुनवाई कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा देते हैं। आज उन्हीं के प्रयास से उक्त युवकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share