रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज देवी सिंह पुत्र स्व0 नेकी राम निवासी A-58/1 I.R.I कॉलोनी रुड़की थाना कोतवाली गंगनहर व मय हमराह तिलक राम पुत्र स्व0 हरदेव सिंह निवासी इन्द्रा विहार सुनहरा रोड़ रुड़की थाना कोतवाली गंगनहर ने हाजिर थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र योगेश कुमार पुत्र स्व0 ऋषिपाल निवासी शंकरपुरी कोतवाली सिविल लाईन रुड़की, संजीव गुलाटी पुत्र नामालूम निवासी मकान न0- 33 आवास विकास कॉलोनी कोतवाली गंगनहर, आर्यन उर्फ आमीर पुत्र शब्बीर निवासी बन्दा रोड़ रूड़की थाना गंगनहर, रणवीर गौतम पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम बेलड़ा थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की, कंवल किशोर जयसवाल पुत्र नामालूम निवासी बहादराबाद द्वारा वादी को जमीन दिलाने के नाम पर षडयंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज बनाकर कुटरचित कर धोखाधडी से 25,00,000/- (पच्चीस लाख रूपये) हडप लेना तथा गन्दी-गन्दी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाने पर धारा 420, 467, 468, 471,120बी भादवि बनाम योगेश आदि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुभाष चन्द्र द्वारा सम्पादित की जा रही है। कोतवाल मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामले कि जांच कर तत्काल गिरफ्तारी की जायेगी।
