Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / एसडीएम से धक्का मुक्की करने वाले 7 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन किये गिरफ्तार

एसडीएम से धक्का मुक्की करने वाले 7 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन किये गिरफ्तार

भगवानपुर। ( बबलू सैनी )
एसडीएम व उनके पेशकार से धक्का मुक्की करने के आरोप में भगवानपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद तीनो का चालान कर कोर्ट में पेश किया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को विजयपाल सिंह पेशकार न्यायालय, उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट भगवानपुर ने थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि राजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, प्रेमचन्द पुत्र दयाराम, दीपक कुमार पुत्र बाबूराम, मिन्टू कुमार पुत्र धर्मपाल, फूलसिंह पुत्र नामालूम, नरेश कुमार पुत्र मेघपाल व नितिश काम्बोज पुत्र सुभाष चन्द आदि निवासीगण ग्राम गांजा मजरा खेडी शिकोहपुर बुग्गावाला व सफाद एवं अन्य लगभग 60-70 पुरूष एवं महिलाओं द्वारा शमशान के प्रकरण को लेकर धरना प्रर्दशन के रूप में एकत्र होने के बाद जैसे ही उप-जिलाधिकारी जिला मुख्यालय से बैठक समाप्त होने पर अपने कार्यालय में प्रवेश करते वक्त उक्त व्यक्तियों खास तौर पर सफाद नामक व्यक्ति एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की करने लगा और गाली-गलौच करते हुए जोर-जोर से सरकार विरोधी नारे लगाये, जिसे शान्त करने का प्रयास करने पर मारपीट पर उतारू होने व शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा प्रेमचन्द पुत्र दयाराम (76) निवासी गांजा मजरा पो0 बिहारीगढ थाना बुग्गावाला, दीपक पुत्र बाबूराम (34) निवासी गांजा मजरा पो0 बिहारीगढ, राजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद (40) निवासी गांजा मजरा पो0 बिहारीगढ थाना बुग्गावाला को एक सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 नवीन चौहान, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, का0 सचिन, संजीव, शूरवीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share