मंगलौर। ( बबलू सैनी )
विदेशी महिला से अभद्रता और पति से हुई मारपीट के मामले में मंगलौर पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बताया गया है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में विदेशी महिला से अभद्रता व उसके पति से मारपीट करने का मामला सामने आया था। दरअसल विदेशी महिला का पति भारतीय है, जो मंगलौर स्थित अपने घर आए हुए हैं। महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके साथ कुछ युवकों ने अभद्रता व उनके पति से मारपीट की है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह विदेशी मूल की है और उसके पति भारतीय है, दोनों ही पति-पत्नी विदेश में नौकरी करते हैं, इन दिनों वह पारिवारिक बीजा पर मंगलौर क्षेत्र स्थित अपने घर आए हुए हैं, वह अपने पति के साथ काम से जा रही थी, रास्ते में खड़े चार लोगों ने उन्हें रोक लिया, महिला का आरोप है कि उसके और उसके पति पर युवकों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है, आरोप है कि विरोध करने पर महिला को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया, वहीं अभद्रता का विरोध करने पर पति के साथ मारपीट की गई, आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान उनकी गर्भवती ननंद को भी धक्का दिया और फोन तोड़ दिया, जिसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों मुकीम और मोनू निवासी ग्राम मोहम्मदपुर व दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।