रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ब्लॉक रुड़की के गांव सालियर के जूनियर हाईस्कूल में नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत महात्मा गांधी की जयंती पर स्कूल में सुलेख प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कक्षा-8, 9 और 10 के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका, द्वितीय स्थान शिवानी, तृतीय स्थान मनीषा ने हासिल किया। बाद में सभी बच्चों को गांधी जयंती पर पेन वितरित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने बच्चों की प्रतियोगिताओं को खूब सराहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य सलीम अहमद, अध्यापिका पूनम त्यागी, अर्चना सैनी, रविन्द्र ममगई, साईमां, भावना, दीपक के साथ ही यूथ क्लब उपाध्यक्ष आदेश सैनी भी मौजूद रहे। इस दौरान शिक्षक रविन्द्र ममगई ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र नई-नई स्किल के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जोड़ने का जो प्रयास कर रहा हैं, वह बेहद ही सराहनीय हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपने जीवन की हर कठिनाई को आसानी से दूर कर सकेंगे।