Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बुग्गावाला पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा

बुग्गावाला पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नशीले पदार्थ व अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बुग्गावाला पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अंतर्गत उनके मिशन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में अवैध शराब के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत बृहस्पतिवार सुबह बुग्गावाला पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई की। बुग्गावाला पुलिस ने एक अभियुक्त कुशलपाल पुत्र महेंद्र निवासी गोमतीपुरा थाना बुग्गावाला को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी का आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि अभियुक्त कुशलपाल क्षेत्र के मजदूर लोगांे को कच्ची शराब बेचकर भारी मुनाफा कमाता है। पुलिस टीम में कां. रविन्द्र भण्डारी व बिजेन्द्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share