Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बसपा के तनवीर कुरैशी, आसपा के एसपी सिंह व भाजपा के मुनीश सैनी ने किया नामांकन, सभी प्रत्याशियों ने किये अपनी-अपनी जीत के दावे

बसपा के तनवीर कुरैशी, आसपा के एसपी सिंह व भाजपा के मुनीश सैनी ने किया नामांकन, सभी प्रत्याशियों ने किये अपनी-अपनी जीत के दावे

रुड़की/ कलियर। (बबलू सैनी / सरफराज अली )
नामांकन के आखिरी दिन आज रुड़की विधानसभा से बसपा प्रत्याशी हाजी तनवीर कुरैशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं ज्वालापुर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने भी अपना नामांकन किया। इसके अलावा पिरान कलियर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी ने भी आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान प्रत्याशियों संग समर्थकों की भारी भीड़ रही। रुड़की विधानसभा से कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी एवं बसपा प्रत्याशी हाजी तनवीर कुरैशी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। हाजी तनवीर कुरैशी ने कहा कि जनपद में बसपा का वोट बैंक आज भी मौजूद है। इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी आश्चर्यजनक प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद सर्वप्रथम शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने का काम किया जायेगा। इसके अलावा जन कल्याण के कार्यों को भी प्रमुखता से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।


वहीं ज्वालापुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने भी अपने समर्थकों के साथ रोशनाबाद जाकर नामांकन दाखिल किया। बता दें कि एसपी सिंह इंजीनियर ने टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस को अलविदा कहा और आजाद समाज पार्टी के हो गये। वहीं क्षेत्र में सबको आश्चर्य लग रहा है कि इस बार पूरी विधानसभा का भारी खुला समर्थन होते हुए भी कांग्रेस ने एसपी सिंह इंजीनियर को किस कारण से टिकट नहीं दिया। जबकि इस बार उनकी जीत लगभग पक्की मानी जा रही थी। इस दौरान आसपा प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार व आशीर्वाद उनके साथ है। जो उनकी जीत में सार्थक साबित होगा।


वहीं पिरान कलियर से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी ने भी अपने सैकड़ों समर्थक के साथ रोशनाबाद पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का अभाव है। यदि मैं विधायक बनता हूं तो सर्वप्रथम शिक्षा, चिकित्सा, बिजली व पानी की समस्याओं को दूर करने का काम करुंगा। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जनता की सेवा करने लिए लड़ रहा हूं। क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share