रुड़की। ( बबलू सैनी )
बीएसएम इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिटायर्ड बाबू कुलबीर सिंह पुंडीर व अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आज गंगनहर कोतवाली पहुँचकर बीएसएम इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि आज दोपहर के समय वह स्कूली बच्चों से फीस एकत्र कर रहे थे, तभी उन्हें प्रिंसिपल कार्यालय से आई कि उन्हें बुलवाया गया है, जैसे ही वह प्रिंसिपल कार्यालय के दरवाजे पर पहुंचे, तभी वहां पहले से ही खड़े कॉलेज के रिटायर्ड लिपिक कुलबीर सिंह पुंडीर ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि यदि तुमने कॉलेज प्रबंधन व बेटे रचित पुंडीर के बारे में कार्रवाई की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा। बाद में आरोपी कुलबीर पुंडीर ने वीडियो कॉल कर रजनीश शर्मा पुत्र मनोहर लाल शर्मा से बोला कि भैया मैंने अनिल शर्मा का इलाज कर दिया है और उसे अब उसकी औकात पता लग गयी है। तभी वीडियो कॉल के माध्यम से रजनीश शर्मा ने भी मुझे संबोधित करते हुए अभद्रता कर गाली गलौज की, जिसके बाद मौके पर मौजूद प्रोफेसर सम्राट सुधा व जितेंद्र सिंह ने किसी तरह बीच-बचाव कराते हुए मुझे आरोपियों के चंगुल से बचाया। पीड़ित अनिल शर्मा ने बताया कि बीएसएम कॉलेज में गुंडा तत्व हावी है। कुलवीर पुंडीर जैसे लोग प्रबंधन तंत्र के इशारे पर कॉलेज का माहौल खराब कर रहे है। बताया कि आरोपी कुलबीर ने धमकी देते हुए कहा कि मेरे बेटे रचित पुंडीर या कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की कोशिश की, तो तेरे लिए अच्छा नहीं होगा और नौकरी से भी हाथ धो बैठेगा। शिक्षक अनिल शर्मा ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक, ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष बिट्टू शर्मा एवं सुधीर शांडिल्य, कोषाध्यक्ष अमरीश शर्मा, प्रोफेसर सम्राट सुधा, व्यापारी नेता सौरभ भूषण शर्मा, राहुल शर्मा, शोभित गौतम, मनोज शर्मा, सुधांशु शर्मा, अंकित शर्मा, आदित्य शर्मा, सचिन शर्मा, जितेंद्र सिंह, डॉक्टर बृजेश कपिल, मोहित कपिल, सचिन प्रधान, रोहित कुमार, अखिलेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, लालचंद शर्मा, संदीप भार्गव, चंद्रप्रकाश शर्मा, राजेश सैनी, जितेंद्र सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर बीएसएम कॉलेज प्रबंधन की ओर से अजय कौशिक ने प्रधानाचार्य द्वारा अनिल शर्मा के खिलाफ दी गई तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी। साथ ही बताया कि अनिल शर्मा ने प्रधानाचार्य को 2 करोड़ रुपये अध्यक्ष को दिए जाने की धमकी दी ओर न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।