रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ा में ईंट भट्टे के मालिक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और हमलावर मौके से फरार हो गये।
बताया गया है कि कुमराड़ा गांव में स्थित भट्टे पर सुबह के समय दो लोग आये और मौका देखते ही उन्होंने ईंट भट्टे के मालिक अजय मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मंगलौर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहंुची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं सीओ मंगलौर व एसपी देहात भी मौके पर पहंुचे और मामले की बारीकि से छानबीन की। इस मामले में पुलिस का कहना है कि भट्ट मालिक अजय मलिक ने ईंट भट्टे को किराये पर लिया हुआ था, जिसे खाली कराने को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर दो युवक ईंट भट्टे पर आये और अजय मलिक को गोली मारकर फरार हो गये। एसपी देहात ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस घटना से ईंट भट्टा मालिकों में भारी रोष पनप रहा हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाये।