उधमसिंह नगर।
प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामपुर रोड में एएन झा इण्टर कालेज के गेट के सामने अपने निजी वाहन एक्सयूवी महिन्द्रा संख्या यूके-06-एएस 1536 गाडी की पिछली सीट पर बैठकर आने जाने वाले लोगों को राजस्थान रॉयल्स व सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हो रहे आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर घटनास्थल पर भेजी गई, तो एक व्यक्ति जो कि निजी वाहन एक्सयूवी महिन्द्रा संख्या यूके- 06-एएस 1536 गाडी की पिछली सीट पर बैठकर आने जाने वाले लोगों को राजस्थान रॉयल्स व सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हो रहे आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहा था। टीम को देखकर वहां मौजूद भीड मौके से भाग गयी। वाहन के पिछली सीट के दरवाजे को खोलकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे टीम द्वारा मौके पर गाड़ी के अन्दर ही पकड़ लिया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इस व्यक्ति ने अपना नाम भुवनेश कुमार कोली पुत्र स्व0 दिनेश कुमार (36) निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 8 रुद्रपुर उधम सिंह नगर बताया। तलाशी पर इसके बाएं हाथ से एक कॉपी जिसके बाहर स्कूल मेट कलेक्शन लिखा है। डायरी कुल 24 पृष्ठ मौजूद है, डायरी के अंदर एक काले रंग की पेन है और डायरी को खोल कर देखा तो उसके अंदर आज हो रहे मैच आईपीएल क्रिकेट मैच का विवरण अंकित किया गया है और दाहिने हाथ से एक सफेद रंग के पोली बैग के अंदर 500 रु0 की कुल 18 गड्डियां बरामद हुई जिन को मौके पर स्वयं भुवनेश कुमार कोली एवं हमराही यान के रुपयों की गिनती की गई तो 500 के कुल 1800 नोट कुल 9 लाख रुपया नगद बरामद हुआ। जेब की तलाशी पर इसकी दाहिनी जेब से 04 अदद एन्ड्राईड मोबाईल फोन बरामद हुये। पूछताछ में उसने बताया कि उसके ग्राहक अपनी आई.डी. से नगद पैसे जमा कर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते हैं। आज जो पैसा बरामद हुआ है वह मैने आज के मैच में लगाया है। पूछताछ में अभियुक्त भुवनेश ने यह भी बताया कि गो-एक्सचेंज नामक साईड में नाजिम नाम का रामपुर निवासी व्यक्ति ने ग्राहकों की आई डी खोलता है, उसी आईडी पर लोग-इन करके ग्राहक आईपीएल का सट्टा खेलते हैं और पैसा लगाते है। नफे-नुकसान पेमेन्ट मेरे माध्यम से होता है। रुद्रपुर में मेरे तरूण नेगी तथा पीयूष नाम के दो व्यक्ति मुख्य ग्राहक है, जो बड़े धनराशि पर आईपीएल पर सट्टा खेलते है। इस प्रकरण में तरूण नेगी तथा पीयूष की सलिप्तता की जांच की जा रही है। अभियुक्त भुवनेश कुमार उपरोक्त के कब्जे से 9 लाख रुपये, डायरी, पैन व 04 मोबाईल बरामद हुए है। अभियुक्त भुवनेश कुमार कोली पुत्र स्व0 दिनेश कुमार (36) निवासी वार्ड रम्पुरा नंबर-8 रुद्रपुर उधम सिंह नगर को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त भुवनेश उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। टीम में सीओ रुद्रपुर नगर अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह, एसएसआई प्रवीण सिंह, एसआई महेश कांडपाल, कानि0 आसिफ हुसैन, मुर्दास्सर आजम, प्रमोद रावत, चालक धीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार