रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोंनो पक्षों में जमकर कुल्हाड़ी और लाठी डंडे चले, इस घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हुए।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत होने से कोहराम मच गया। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। वही घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रुड़की अस्पताल में लाया गया हैं। जहा उनका उपचार चल रहा हैं। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव की बताई गयी है, जहां प्रधान रविंद्र के परिवार वालों का पड़ोस के खेत वालों से 2 दिन पूर्व खेत की डोल काटने पर विवाद हो गया था। वही आज दूसरे पक्ष ने प्रधान पक्ष पर धारदार कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। वही पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले भी जमीन को लेकर दोनों पर सामने सामने आ चुके हैं। पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं। बाद में घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने भी दौरा किया और पीएसी तैनात करने के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष से क्षेत्र में भयावह स्थिति बनी हुई है।